शहर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में जय श्री विहार कॉलोनी में चाय की दुकान से दो बदमाश गैस का सिलेंडर लेकर चोरी कर कर ले गए जिसका सीसीटीवी फुटेज रविवार दोपहर 2:00 बजे करीबन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है पीड़िता डाली बाई ने बताया कि यह घटना शनिवार शाम 4:12मिनट की है। वह पसब्कि दूकान पर चाय देने गयी पीछे से बदमाश सिलेंडर खोल कर ले गए। उसने बताया कि 2 युवक मोटरस