फटका पंचायत अंतर्गत चुरादग के जय सिंह अपने आप को ग्राम प्रधान बताकर कई प्रमाण पत्रों में हस्ताक्षर कर रहे थे। इस पर आपत्ति जताते हुए परंपरागत ग्राम प्रधान सुलेमान गुड़िया और डेरांग मौजा के ग्रामीणों ने कुछ दिन पूर्व अंचलाधिकारी पूजा बिन्हा को आवेदन सौंपा था। आवेदन पर कार्रवाई करते हुए अंचलाधिकारी ने सोम