मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू जी ने चंबा से भरमौर की तरफ चल रहे सड़क के पुनर्निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने मणिमहेश से पैदल चलकर आ रहे श्रद्धालुओं से बातचीत कर उनका कुशलक्षेम जाना और सड़क मार्ग के टूटने और लहासे गिरने संबंधित जानकारी भी ली। श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री को सड़क के क्षतिग्रस्त होने व लहासे गिरे होने के वीडियो भी दिखाए।