बिते 28 अगस्त को मितौली पुलिस द्वारा सोनू पुत्र मंगूलाल निवासी ढकिया जाट को मितौली पुलिस ने चोरी में भेजा था जेल, वही आज बृहस्पतिवार दिनांक 11 सितंबर 2025 को 12:00 बजे जेल में बंद सोनू की ब्रेन हेमरेज से हुई मौत ,वही परिजनों ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर बताया कि वह दोषी नहीं था। उसको रंजिश के चलते गलत तरीके से फसाया गया, परिजनों ने वीडियो किया वायरल।