आमला तहसील के भालदेही के स्कूल में शिक्षक के द्वारा स्कूल परिसर में शराब पीकर जाने व वीडियो वायरल होने के मामले में 21 अगस्त कों 3 बजे करीब एक शिक्षक कों जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है। इसका आदेश भी जारी हुआ है। बीईओ धीरेन्द्र साहू ने बताया की बीआरसी टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर जांच प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी कों भेजा दिया जहाँ उसे निलंबित किया।