शाहजहांपुर। दुर्गा इनक्लेव में बुधवार घटित हैंडलूम कारोबारी सचिन ग्रोवर फैमिली सुसाइड कांड का दायरा लगातार बढ़ रहा है। मृतक की सास की तहरीर पर रोजा थाने में शौंकी आनन्द, विक्की बग्गा, देवांग खन्ना सहित एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि तीनों ने सूदखोरी के चलते कारोबारी परिवार को प्रताड़ित किया...