जिले में 108 एंबुलेंस सेवा की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। पन्ना के मकरी कुठार गांव में एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर समय पर एंबुलेंस तो पहुंच गई मगर, गाड़ी का टायर पंचर होने की वजह से महिला को घर पर ही बच्ची को जन्म देना पड़ा। परिजनों का आरोप है कि एंबुलेंस का टायर पंचर था, जिसे बनवाने में काफी समय लगा।