बदला गिरन्ट मार्ग के लालू पेट्रोल पंप के पास ट्रैक्टर ट्राली और बाइक की टक्कर हो गई, हादसे में बाइक सवार किशोर समेत 3 घायल हो गए, सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से CHC मल्हीपुर भिजवाया, वहीं सभी घायल हरदत्त नगर गिरन्ट क्षेत्र के सरका बरांव के निवासी हैं।पुलिस ने ट्रैक्टर चालक और वाहन को अपने कब्जे में लिया है पुलिस कार्रवाई में जुटी है।