किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ ने सोरों ब्लॉक में खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। किसान संघ ने रबी फसल की बुवाई से पहले खाद, बीज और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है। किसान संघ ने बताया कि पिछली खरीफ फसल में भी किसानों को खाद, बीज, पानी और बिजली की कमी का सामना करना पड़ा था। जानकारी मंगलवार शाम 7 बजे मिली।