चुनार नगर के बालूघाट स्थित गुहराज निषाद पार्क में मंगलवार को निषाद पार्टी विधानसभा चुनार की बैठक संपन्न हुई। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डा. अमित कुमार निषाद रहे। उन्होंने आह्वान किया कि आगामी विधानसभा चुनावों में पूरी निष्ठा और सक्रियता के साथ पार्टी को मजबूत करने में जुटे। निषाद समाज लंबे समय से केवल वोट बैंक बंद कर रह गया है।