छींछ गांव में आज रविवार दोपहर 3बजे नवरात्रि पर्व के समापन अवसर पर परंपरागत जवारा एवं वाड़ी विसर्जन का कार्यक्रम अत्यंत भव्यता और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। डीजे, ढोल और परंपरागत वाद्ययंत्रों की गूंज के बीच पूरे गांव में भक्तिमय वातावरण बन गया। सुबह से ही श्रद्धालु अपने-अपने घरों से देवी के जवारे लेकर जुलूस में शामिल होने लगे। जुलूस गाँव के प्रमुख मार्गों ,