विधायक अधिकारी ने बुधवार शाम पांच बजे बताया कि विधानसभा में सड़क निर्माण के तहत प्रथम चरण में बाराकोट में चौमेल रोड से काकड़ी सील तक 4.95 लाख रुपये, गुनसूड़ा पुल से खेरकूड़ा होते हुए गूंठा-अमोली मोटर मार्ग में 3.30 लाख, पाटी के सिल्योड़ीगूठ से तोली गगरचूला तक 5.77 लाख, लोहाघाट के पासम से लेटी सड़क में 18.90 लाख रुपया, पाटी के किमाड़ से गौशाला तक 1.50 लाख रुप