शाहपुर थाना क्षेत्र के हटवा गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया जिसमें इंद्रजीत आदिवासी को चोटे आ गई।इंद्रजीत आदिवासी परिजनों के साथ शाहपुर थाना पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई। इंद्रजीत आदिवासी के अनुसार उसने लक्ष्मण आदिवासी को 30 हजार रुपये उधार मे दिए थे। जब इंद्रजीत को पैसे की जरूरत हुई उसने लक्ष्मण आदिवासी से पैसे मांगे तो वह मारपीट कर दिया।