ठाकुरगंज प्रखंड में मंगलवार को दोपहर के लगभग 12 बजे से विधायक सउद आलम ने छह प्रमुख सड़कों का शिलान्यास किया। इन सड़कों का निर्माण करोड़ों रुपये की लागत से किया जाएगा।कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रखंड प्रशासन के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। विधायक ने अधिकारियों को निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।