डीएम आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में शनिवार को तहसीलदार व नायब तहसीलदारों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने अधिकारियों को प्रत्येक तहसील स्तर पर कार्यप्रणाली में पारदर्शिता, संवेदनशीलता और तत्परता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि आपदा राहत में लापरवाही या ढिलाई पाए जाने पर जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।