केसला के ग्रामीणों ने एकत्र होकर गांव के बरबंधा तालाब के पास अवैध शराब के साथ 2 व्यक्तियों को पकड़कर खरोरा पुलिस के हवाले किया है। खरोरा पुलिस ने दोनों आरोपियों से 179 पौवा देशी मदिरा मसाला शराब व परिवहन करते एक दोपहिया स्कूटी वाहन को जप्त कर कार्रवाई की है।