गरोठ पुलिस ने अवैध शराब तस्करी पर शिकंजा कसते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने एरिया फेंटे पर दबिश देकर आरोपी रविरंजन पिता सुरेंद्र उम्र 36 वर्ष निवासी बरखेड़ा गंगासा, जिसका स्थायी पता पड़रिया औरंगाबाद बिहार बताया जा रहा है, से कुल 142 क्वार्टर देसी प्लेन मदिरा और 48 क्वार्टर देसी मसाला शराब जप्त की है।