मंगलवार को थाना खण्डासा के मानूडीह निवासी करीब 22वर्षीय अश्वनी का चप्पल व सायकिल सतनापुर के पास नहर की पटरी पर पड़ा हुआ देखा गया था। SDRF व पुलिस की टीम नहर में युवक की तलाश कर रही थी। शुक्रवार को सुबह करीब 8बजे थाना कुमारगंज के बरहिनापुर के पास नहर मे शव को देखा गया। खबर मिलते ही थाना खंडासा व कुमारगंज की पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के भेजा गया।