गोराबाजार थाने मे सुरज कोल ने शनिवार दोपहर 1 बजे के करीब सूचना दी की उसके भाई समीर कोल ने घर के ऊपरी मंजिल मे बने शेड के पाइप से गमछे से फंदा लगाकर फांसी लगाकर आत्महत्या करली है।सूचना पर पहुची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को PM के लिए मेडिकल कालेज भेजकर मर्ग जांच मे लिया।मृतक के भाई ने बताया की उसकी भतीजी ने सूचना दी की समीर दरवाजा नही खोल रहे है।