थाना मैंहर अंतर्गत NH-30 KJS सीमेंट फैक्ट्री के नजदीक एम्बूलेंस OD-03T-9675 की ठोकर से नागौद निवासी बाइक सवार जितेंद्र भुजंवा की मौके पर हुई मौत। साथ ही इसी हादसे में पूर्णिमा एवं रेणुका भुजंवा के साथ 10 माह का मासूम गंभीर रूप से हुआ घायल।सभी घायलो को पुलिस एवं स्थानीय जन की मदद से इलाज वास्ते शिविल अस्पताल मैहर में किया गया भर्त्ती।