हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर आई मूसलाधार बारिश से जंक्शन की 100 फूटी सड़क मार्ग पर स्थित रेलवे अंडर ब्रिज पानी से लबालब भर गया। जिसके चलते आमजन के लिए अंडरब्रिज को बंद कर दिया गया। इसमे आवागमन बंद होने से शहर के लोगों को अतिरिक्त सफर तय कर अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा था। अब अंडरब्रिज से मंगलवार शाम 6:00 बजे पानी निकालने का कार्य शुरू कर दिया गया है।