बताया जाता है की इस शिविर में झारखंड सरकार के लगभग सभी योजनाओं के लाभ घर घर तक बिना रोकटोक के पहुचाने हेतू मुख्यमंत्री पशुधन योजना , बिरशा सिंचाई कूप संवर्धन योजना , मनरेगा आवाश योजना , तथा पूर्ण आवाश गृह प्रवेश योजना , मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना समेत विभिन्न योजनाओं से सम्बंधित ग्रामीणों से आवेदन लियेगये ।