गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के चंदईपुर गांव में मां बेटी की पिटाई से 55 वर्षीय अधेड़ राम अंजोर की मौके पर ही मौत हो गई।शराब के नशे में धुत था । उसने अपनी पत्नी लखराजी पर घर पर मौजूद धार दार हथियार से हमला कर दिया ।वही घर पर मौजूद 18 वर्षीय बेटी मां को बचाने दौड़ी तो पिता ने उस पर भी हमला कर दिया । जिस पर डंडे से हमला करने पर पिता राम अंजोर की मौत हो गई।