सागर एकेडमी के विधार्थियो ने रविवार को नर्मदा तट पर श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया । इसके पहले सागर एकेडमी के विधार्थियो ने स्कूल परिसर से नर्मदा घाट तक स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली गई । सागर एकेडमी स्कूल से शुरू हुई जागरूकता रैली माली मोहल्ला , जय स्तंभ चौराहा , महात्मा गांधी मार्ग , शीतला माता चौराहा , बाजार चौक से नर्मदा तट पहुंची।