धारूहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र की पांचाल कॉलोनी के हालात बद से बदतर हो चुके हैं। मुख्य रास्ते पर इतना जलभराव हो गया है कि लोगों का पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा है। इस कारण स्थानीय निवासियों व इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों को मानसिक और आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।