दमोह आज गुरुवार सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक इमलाई तिगड्डा पर पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देशन व यातयात थाना प्रभारी दलवीर सिंह मार्को के द्वारा टीम के साथ अनफिट सड़कों पर दौड़ रहे विद्यालयीन वाहनों एवं परिवहन करने वाली बसों की चेकिंग पर 22 बसों में अमानक व्यवस्थाएं पाए जाने पर चलानी कार्यवाही की गई। और ₹29000 का समन शुल्क बसूला गया।