कालापीपल के आगखेड़ी गांव के गिरजेश पटेल उर्फ अरहान पटेल महेश भट्ट की नई फिल्म "तू मेरी पूरी कहानी" में मुख्य अभिनेता के रूप में नजर आएंगे। अरहान का कोई एक्टिंग बैकग्राउंड नहीं था और वे एक साधारण नौकरी कर रहे थे।"तू मेरी पूरी कहानी" एक लव स्टोरी है, जिसे महेश भट्ट क्रिएटिव विज़नरी के रूप में बना रहे हैं। फिल्म का संगीत अनु मलिक तैयार किया,26 सितंबर को रिलीज।