महेश्वर - ग्राम धरगांव में निर्माणाधीन श्री श्याम सांवलिया मंदिर में श्री खाटू श्याम जी , श्री सालासर बालाजी व श्री सांवरिया सेठ जी के विग्रहों की स्थापना से पहले भक्त तीनों मंदिरों से ज्योत लेकर ग्राम धरगांव पहुंचे। इस उपलक्ष्य में श्री श्याम सांवलिया चैरिटलब ट्रस्ट के तत्वाधान में ज्योत यात्रा निकाली गई ।