कपकोट के अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी से लेकर 12 तक का अवकाश की सूचना आई पर 8 बजे के बाद यह अवकाश स्कूलों में मिलता है वहीं तब तक सभी दूरस्थ सहित नजदीकी वाले स्कूलों में भी बच्चे अपने अपने विद्यालयों में आ गये थे वहीं अभिभावकों में इस बात की नाराज़गी रही की जब मौसम रात से ही खराब था तो अवकाश आने मे इतनी देरी क्यूं जब बच्चे अपने स्कूलों में पहुंच चुके थे।