पौंग डैम से छोड़े गए पानी कारण निचले क्षेत्र मंड क़ी काफ़ी एकड़ उपजाऊ जमीन आज बंजर हो चुकी है. जिसका वीडियो गुरुवार दोपहर बाद डेढ बजे सामने आया. जिसमे एक शख्स साफ कहता सुनाई दे रहा है कि जिस तरह बाकि क़ी जमीन पर फ़सल लहरा रही है उक्त बंजर बनी जमीन पर भी इसी तरह लहराती थी. लेकिन आज जमीन बंजर बन चुकी है. वहीं उसे दोबारा से उपजाऊ बनाने क़ी कोई हिम्मत नहीं कर पाएगा.