राघोगढ़ में NH 46 के पगारा टोल टैक्स पर बैरियर तोड़ जा रही शताब्दी कंपनी की बस रोकने पर टोल टैक्स कर्मचारी योगेश्वर शर्मा का 13 सितंबर की सुबह बस स्टाप ने अपहरण किया। 13 सितंबर को धरनावदा थाना प्रभारी प्रभात कटारे ने कहा, कर्मचारियों को छोड़ने ₹1 लाख की मांग की। पीछा कर बिलोनिया दो खंबा बाईपास गुना में बस को जप्त किया। 3 लोगो को पकड़ा है, कार्यवाही जारी है।