मंगलवार दोपहर 1 बजे मिली जानकारी के अनुसार भरतपुर जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने भुसावर पहुंचकर उपखंड अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण, जिला कलेक्टर ने उपखंड कार्यालय में एसडीएम कोर्ट में लंबित प्रकरण, भू राजस्व संबंधित विभिन्न मामलों में उपखंड अधिकारी राधेश्याम मीणा से जानकारी ली। महत्वपूर्ण दस्तावेज एवं पत्रावलियों का भी अवलोकन किया। थाने का भी निरीक्षण किया।