शिवपुरी नपाअध्यक्ष गायत्री शर्मा और उनके विरोधी पार्षदों के बीच पिछले दो महीने से जारी विवाद गुरुवार को नए मोड़ पर पहुंच गया। कलेक्टर ने अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन अमान्य कर दिया। जिसके बाद 18 विरोधी पार्षदों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया। इससे पहले सभी पार्षद माधव चौक स्थित हनुमान मंदिर पर जमा हुए। यहां से डीजे के साथ जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे।