शमशाबाद के ग्राम करमेडी में हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों के साथ एक भव्य बाइक रैली निकाली गई, जो करमेडी, सतपाडा हाट होते हुए गोलना से करमेडी पहुंची। इस रैली के दौरान जमात उल हिंद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मौलाना सैयद अशजद मदानी का जगह-जगह स्वागत किया गया। रैली के समापन पर करमेडी में एक दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग