जलडेगा प्रखंड क्षेत्र के कोनमेरला में लैंप्स गोदाम निर्माण कार्य प्रगति पर है तथा निर्माण कार्य अंतिम चरण पर है परंतु सवेदक द्वारा अबतक प्राक्कलन बोर्ड तक नहीं लगाए गए हैं फलस्वरूप निर्माण कार्य में कया कया काम करना है, कैसे करना है, कितनी प्राक्कलन राशि स्वीकृत है, यह जानकारी लोगों को नहीं मिल पा रही है।