जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के चार पुलिसकर्मियों को रविवार दोपहर 2 बजे लाइन हाजिर किया गया है। इनके खिलाफ लगातार शिकायत आ रही थी जोधपुर पुलिस कमिश्नर ओम प्रकाश की तरफ से जारी आदेश में अलग-अलग पुलिस थानों के चार हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल को कार्य मुक्त कर पुलिस लाइन में भेजने के निर्देश दिए हैं।