टॉडगढ़ बड़कोचरा शनिवार शाम 6 बजे भूरियाखेड़ा कलाँ राजस्व गांव के बाडिया भंडेता में मूलभूत सुविधाओं का अभाव आज भी लोगों की जिंदगी को कठिन बना रहा है। गांव की गलियों और सड़कों पर जगह-जगह पानी भरा रहता है। बीचो-बीच नालिया झर्जर और सड़क के हर तरफ कंटीली झाड़ियां व घास उग आई हैं, जिनमें जहरीले जीव पनपते हैं। आए दिन लोग इनसे दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं।