रुपईडीहा थाना क्षेत्र के हरबसपुर देवरा के रहने वाली रमकला ने गांव के ही सूरज पुत्र संतराम और देवरा के शिवकुमार पुत्र चेतराम पर गुमराह कर बैंक ले जाकर खाते से ₹100000 ट्रांसफर करने का आरोप लगाया आरोप है कि बेटे की मौत पर ₹400000 सरकार ने मुआवजा दिया था रमकला ने थाने में तहरीर दी वहीं द्वितीय पक्ष शिवकुमार ने आरोपों को असत्य और निराधार बताया है।