सामतपुर तालाब परिसर में आयोजित तीन दिवसीय आकांक्षा हाट में स्व-सहायता समूह की दीदियों की कला व उद्यमशीलता देखने को मिली। गोंडी चित्रकला, लकड़ी की मूर्तियाँ और हाथों से बने पापड़-अचार ने लोगों को आकर्षित किया। वहीं कुटकी की खीर, इडली, पुलाव, कोदो कुकीज व नमकीन ने स्वाद का अलग ही जायका दिया। यह हाट स्थानीय उत्पादों को मंच और महिलाओं की व्यावसायिक सोच को नई पहच