समस्तीपुर/खानपुर : थाना क्षेत्र के खानपुर बजार निवासी भरत महतो के पुत्र राजन कुमार उम्र 26 वर्ष को शुक्रबार की रात्री करीब 3 बजे साइबर पुलिस व किशन गंज पुलिस ने राजन कुमार के घर पहुंच सोये अवस्था में उठाकर ले गई, इस संबंध में पब्लिक ऐप दैनिक जागरण की टीम ने जब जांच पड़ताल के लिए उसके घर पहुंची तो घर पर माता,पिता, बहन, पत्नी सभी के सभी मायूस बैठी थी, जब टीम न