बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में कल रात एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई। हुसैनचक चौक स्थित तीन दुकानों में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह 8 बजे से सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू किया। ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जलाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। उनका कहना है कि हुसैनचक चौक पर चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं।