मलाही पुलिस ने थाने में दर्ज कांड संख्या 361/18 मामले में प्राथमिकी अभियुक्त शेख उमर फारूक,पिता शेख सकिल चिंतामनपुर के विरुद्ध कुर्की का कार्रवाई किया है। न्यायालय के निर्देश पर मलाही पुलिस के द्वारा आरोपी के घर पर विधिवत कुर्की की कार्रवाई की गई है। जिसे आप तस्वीरों के माध्यम से भी देख पा रहे है। उक्त जानकारी पुलिस के द्वारा रविवार की शाम 7:10 पर दी गई।