फैलीराम मीणा पुलिस उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना झाडोल ने बताया कि पुलिस थाना झाडोल ने पोस्टमैन पर जानलेवा हमला करने के मामले में दो आरोपियों मगन लाल गरासिया और राजू गरासिया को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पोस्टमैन विरमाराम और उनके साथी बाबुलाल पर लठ से हमला किया था, जिसमें बाबुलाल के पैर में गंभीर चोट आई थी।