शनिवार की दोपहर करीब 1:30 बजेजिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने आमजन को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सांग सिंह भाटी ने पूर्व मंत्री साले मोहम्मद का नाम लिए बिना ही खरी खोटी सुनती उन्होंने कहा कि डांगरी प्रकरण को बासनपीर की घटना से जोड़ना गलत है । भाटी ने कहा कि डांगरी में किसान खेत सिंह की हत्या की गई और भाषण पीर में रियासत कालीन छतरियां के निर्माणकार्य को र