गोरखपुर के सिकरीगंज थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने अपनी रिश्तेदार महिला और उसके प्रेमी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि गोला थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर 2 जून 2025 को सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाई। इसके बाद पीड़ित की बहन और बेटी की अश्लील तस्वीरें वायरल कर दीं।