राजस्व मंडल अजमेर द्वारा 38 तहसीलदार और 42 नायब तहसीलदारों के तबादले किए गए है। तबादला सूची में गत दिनों वकीलों से विवाद के बाद चर्चा में आए लालसोट तहसीलदार अमितेश कुमार मीणा का लालसोट से तबादला कर निर्वाचन शाखा सीकर में लगाया है। उनके स्थान पर बारां जिले के अटरू से सत्यनारायण शर्मा को लालसोट तहसीलदार के पद पर लगाया है। गुरुवार को यह जानकारी मिली।