पौंग डेम से छोड़े जा रहे पानी को अब 20 हजार क्यूसेक बढ़ा दिया गया है. इसी बिषय पर BBMB प्रशासन द्वारा बुधवार शाम सात बजे जारी किये गए आंकड़ों अनुसार दोपहर बाद तीन बजे 79937 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था. जिसे शाम सात बजे तक 99985 क्यूसेक कर दिया गया. जिसने 11500 क्यूसेक मुकेरिया हाइडल नहर तो 88485 क्यूसेक व्यास दरिया में जा रहा है.