शनिवार को मनासा नगर परिषद ने गणेश विसर्जन के लिए बड़े तालाब पर वैकल्पिक व्यवस्था की इसके तहत मूर्तियों को सुरक्षित रूप से विसर्जित करने के लिए क्रेन और जेसीबी की व्यवस्था व पर्याप्त प्रकाश और बिजली बैकअप भी प्रदान किया गया ताकि जिससे रात में भी विसर्जन प्रक्रिया सुचारू रूप से चल सके।एसडीएम किरण आंजना ने मौके पर पहुंच निर्देश देकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई ।