बडगांव पुलिस ने 23 अगस्त को हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी सौरभ पुत्र मुकेश निवासी ग्राम शिमलाना को सोमवार शाम 7 बजे सर्विस रोड मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार 23 अगस्त को ग्राम शिमलाना निवासी संदीप ने थाने में तहरीर दी थी।