थांदला के समीप रुंडीपाड़ा रपट के पास पद्मावती नदी में 8 सितम्बर को सुबह करीब 11 बजे एक बालक का शव बरामद हुआ। मृतक की शिनाख्त आकाश खराड़ी, उम्र 17 वर्ष, निवासी राजापुरा के रूप में हुई है।थाना प्रभारी अशोक कनेश ने बताया कि आकाश नाबालिग था। वह दिनांक 05 सितम्बर 2025 की रात से घर से लापता था।